Tuesday, May 13, 2014

तोल मोल के बोल

धर्म के बाजार में धर्म के ठेकेदारो की दुकाने आज से ही सजने लगी है, पूछा पाछा तो ज्ञात हुआ कि कल हनुमान जयंती है। बड़े बड़े पंडाल, आसमान में झूलते झूमर, चोरी की बिजली से जगमगाते लट्टू, हलवाई के दुकान में नकली मावे से बनी इतराती मिठाइयां और बाजार में भक्तों की लम्बी लम्बी कतारें। 
पास के शर्माजी सीना तान कह रहे थे कि शुद्ध घी के ५ किलो लड्डूओं का भोग चढ़ाऊंगा अग्रवाल बाबू का भंडारा उनकी बोलती बंद कर गया

खैर अभी लोकतंत्र का त्यौहार चल रहा है, पुलिस नेताजी को सुरक्षा दे रही है और हमारी सुरक्षा जो पहले ही राम भरोसे चल रही थी अब तो ये आलम है कि शहर में डाकूराज छाया हुआ है कभी दुकानो के शटर टूटते हैं तो कभी घरों के ताले और ताज़्ज़ुब तब है जब पुलिस स्टेशन से सटी दुकानो में चोरियां होती है. पर ज्यादा आश्चर्य तब होता है जब राजनाथ जी कह जाते हैं कि छत्तीसगढ़ की जनता रमन सरकार के सुशासन को वोट देगी। लेकिन अध्यक्ष महोदय हम आम जनता को भी तो एहसास होने दीजिये कि सुशासन है भी.

हाँ लेकिन आपकी भाजपा सरकार की तारीफ में कई कसीदे भी हैं जैसे आपने पुरुषो को मस्त होने के इफरात मौके दिए हैं आज गली कूचों में शराब की दुकानो में शाम से बढ़ती भीड़ और घरो-गलियों में छलकते जाम से मुझे तो ऐसा एहसास होता है कि मुख्यमंत्रीजी साक्षात देवराज इंद्र हो तभी तो सुरापान सुलभ है.
जो ग्रामीण जमात कभी सल्फी और ताड़ी पीकर अपने आपको शर्मिंदा महसूस करती थी कम से क़म अंग्रेजी बीयर ने उनके आत्मसम्मान को पर दे दिए हैं तभी तो कालर पर ताव देकर वो भी अंग्रेजी का गुमान करने लगे हैं.
बात रही दारु पीकर हुड़दंग करने की तो वो इंद्र की सभा में देवता भी करते हैं फिर यहाँ आपकी निंदा क्यों ? हाँ बीयर पीकर अपनी जोरू को २ जड़ दिया तो क्या हो गया जब देश में बलात्कार करने वालो के भी हितैषी हैं तो आपने तो जनाब कोई गुनाह नहीं किया है. वैसे भी आप तो शायद "ढोल गंवार शूद्र पशु नारी ये सब ताड़न के अधिकारी" में यकीन रखते हैं तभी तो आपका ध्यान ना शराबखोरी से टूटते परिवारों पर जाता है न ही घरेलु हिंसा पर.
लेकिन हाँ एक बात है कि जनता अपनी कमाई दारू पर उडा रही है और अपने लिवर की बलि दे रही है लेकिन आपने उनको अस्पताल तो दिए हैं क्या फर्क पड़ता है कि वहां डॉक्टर हैं या नहीं ? हैं तो इलाज करते हैं या नहीं ?

वैसे मुख्यमंत्रीजी और मोदीजी जिस खाद्य सुरक्षा पर आप इतना इतराते हैं आप जानते तो होंगे ही कि उसने छत्तीसगढ़ का बेडा गर्क कर दिया है. अमीर को आपने खनिज और उद्योग सौंप दिए और गरीब के हाथ आये ३५ किलो चावल। साहब अर्थशास्त्र और प्लेटो की रिपब्लिक में आम जनता का स्वभाव गया है और ये भी बताया है कि राजा को दूरदर्शी होना चाहिये। आज तो आपने मुफ्त का चावल पकड़ा दिया जो कोई भी भीख मांग के जुगाड़ कर सकता है और दीर्घकाल में आप उन्हें अपाहिज बना देंगे कि उनको मुफ्त के खाने की आदत हो जाए फिर क्या अगर कल को आपके भंडार सिकुड़ गये ? और आप ये भी जानते होंगे कि रोजगार की बजाय मुफ्त की रोटी देकर आप समाज में ऐसी आर्थिक विषमता पैदा कर रहे हैं जिसका खामियाजा शायद कल महानदी बेसिन को नवीन नक्सलवाद के रूप में देखना पड़े.

जागिये जनाब, काश बुद्धि के देव हनुमान आपको मुझको और हम सबको सद्बुद्धि दें
बल बुद्धि बिद्या देहु मोहि हरहु कलेस बिकार

No comments: